फतहनगर। चंगेड़ी पंचायत के दूधालिया गांव में कुमावत समाज की प्रतियोगिता का समापन मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के सानिध्य में किया गया। मुख्य अतिथि कुमावत समाज अध्यक्ष पुष्कर कुमावत थे जबकि रामलाल कुमावत,प्रहलाद कुमावत,नारायण कुमावत,शोभालाल कुमावत,जगदीश कुमावत,गणेशलाल कुमावत,पूर्व सरपंच आमली आदि उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण समाज अध्यक्ष की ओर से किया गया। विजेता भगवानपुरा रहा जबकि उप विजेता वासनी रही। मंच संचालन नारायणलाल कुमावत ने किया। प्रतियोगिता के दौरान सांसद सी.पी.जोशी भी पहुंचे तथा खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।