फतहनगर। मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश की बौछारों ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। आज दोपहर में ही बादल घिर आए तथा तेज हवाओं के साथ बारिश गिरी। आधा घंटा बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया वहीं हवाएं चलने से नगर के नाकोड़ा नगर में एक बिजली का खंभा तारों पर झूल गया। इस पर वहां के निवासियों ने बिजली विभाग को सूचित किया तथा विद्युत प्रवाह बंद करवाया। दो दिन की बारिश में ही नगर से चंगेड़ी की ओर जाने वाली सड़क जवाब देने लग गयी है। पहले से ही यह सड़क काफी खराब है तथा बारिश शुरू होने के साथ ही सड़क कई जगह से उखड़ने भी लगी है। गौ शाला के बाहर से गुजर रही यह सड़क हर साल बारिश के दिनों में लोगों के लिए परेशानी पैदा करती है। हालांकि पिछले वर्ष इस सड़क पर गौ शाला के सामने मरम्मत का काम किया गया लेकिन अब दूसरी जगह से यही सड़क टूटने लगी है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>दूसरे दिन भी बारिश ने मौसम को किया खुशनुमा,हवाओं से तारों पर झूल गया बिजली का खंभा
फतहनगर - सनवाड