फतहनगर . राज्य सरकार ने राजस्थान में लोक डाउन 5.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है. अब लॉक डाउन बहुत सारी छूट में कुछ बंदिशों के साथ अगले 1 महीने जारी रहेगी. रविवार को सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नई गाइडलाइन जारी की जिसमें कई रियासतों की घोषणा की गई मगर कुछ बंदिशें पूर्ववत रखने की घोषणा की गई . फिलहाल सभी शैक्षणिक संस्थाएं, मॉल, धार्मिक स्थल जनता के लिए बंद रखे गए हैं. सभी दुकाने कुछ प्रतिबंधों के साथ ही खोली जा सकेगी .सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को उनकी पूरी क्षमता से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए खोलने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा एक और बड़ा फैसला हुआ है कि राज्य के अंदर और अंतर राज्य आवागमन के लिए अब किसी पास की जरूरत नहीं रहेगी. बसें भी राज्य में निर्धारित मार्गों पर चलेंगी. केवल रोकथाम के क्षेत्रों में बसों का संचालन निषेध किया गया है लेकिन राज्य में रेल एवं हवाई जहाजों के नियमित से संचालन के लिए इस गाइडलाइन में कुछ भी नहीं कहा गया है.