फतहनगर । उदयपुर जिले के मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु को पत्रकारों द्वारा 1 वर्ष का पूर्ण कार्यकाल होने पर मेवाड़ी पगड़ी कुमकुम से तिलक ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया । सर्कल एप्प के मनीष दाधीच एवं नवज्योति के प्रदीप वैष्णव ने देशबंधु को बधाई का संदेश दिया और 23 जिलों का दौरा कार्यकाल के दौरान पूरा किया जिसमें विभिन्न शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करवाया गया ।