धनेरिया(रेलमगरा)
कोरोना वाइरस के फैलाव को रोकने हेतु देशव्यापी लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु धनेरिया के युवा प्रशासन के साथ मिलकर लोगो को इस महामारी से बचाव करने हेतु लोगो को घर से बाहर नही निकलने हेतु ग्राम पंचायत के सभी गाँवो में घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है ।
धनेरिया पँचायत के जागरूक भामाशाहो ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण हेतु जन सहयोग से 2लाख 35 हजार रुपये इकट्टे कर राशन किट तैयार किये।
अभी तक लगभग 102 किट जरूरत परिवारों वितरित किये जा चुके है
वही ग्राम पँचायत के चावण्डिया ,छापरी, खेतीखेड़ा,मड़ीखेड़ा व धनेरिया आदि गाँवो के लोग बड़ी सख्या के महाराष्ट्र,गुजरात, मध्यप्रदेश,दिल्ली आदि राज्यो विभिन्न राज्यो में अपना रोजगार व मजदूरी करते है। उनमे से 168 लोग पिछले दिनों वापिस गाँवो में आये जिनको ग्राम पँचायत ,स्वास्थ्य विभाग ,शिक्षा विभाग,आंगनवाड़ी के कार्मिको ने उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर होम अयसोलेट किया गया। तथा प्रतिदिन ग्राम पंचायत के सभी विभागों के कर्मचारियों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी नियमित जाँच की जा रही है