अहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद को दोहरी सौगात दी। प्र.म. मोदी ने पहले गांधीनगर से वंदेभारत ट्रेन को रवाना किया। इसके बाद प्र.म. मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो का उद्घाटन किया। वंदेभारत ट्रेन में सफर करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ट्रेन हवाई जहाज से भी अच्छी है। प्र.म. ने कहा कि आज मैंने कुछ मिनटों तक तेज रफ्तार का सफर किया। उन्होंने कहा मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि वंदेभारत ट्रेन में सफर करना हवाई जहाज से बेहतर है, क्यों कि जब मैं सफर कर रहा था तो हवाई जहाज से 100 गुना तक कम आवाज आं रही थी । मैं आराम से बातचीत कर पा रहा था। उन्होंने कहा आने वाले दिनों जो हवाई जहाज से यात्रा करते हैं उन्हें भी वंदे भारत का सफर अच्छा लगने वाला है। प्र.म. ने कहा कि अहमदाबाद और मुंबई के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन से देश के दो बड़े शहरों के बीच सफर को आरामदायक भी बनाएगी और दूरी को भी कम करेगी।