https://www.fatehnagarnews.com
जयपुर, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘हाउस फोर होमलेस‘ स्वतंत्रता सेनानी एवं राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष स्व. द्वारकादास पुरोहित जी का सपना था। अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने इमानदारी से प्रयास किए और अपने बोर्ड अध्यक्ष के कार्यकाल में 50 शहरों में आम आदमी के लिए हजारों घर बनाए। उन्होंने कहा कि उनकी योग्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में वे लगातार अध्यक्ष पद पर बने रहे और विभिन्न सरकारों के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा। श्री गहलोत शनिवार को मानसरोवर के द्वारकादास पार्क में स्व. द्वारकादास पुरोहित की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
आगामी पीढ़ियों को प्रेरित करती हैं महापुरूषों की प्रतिमाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों एवं शहीदों की प्रतिमाएं इसीलिए लगाई जाती हैं ताकि उनसे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले और वे भी कुछ कर दिखाने का संकल्प ले सकें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के संस्कार, संस्कृति एवं परम्पराओं को आने वाली पीढ़ियां नहीं भूलें इसके लिए हमें उन्हें इससे अवगत कराना होगा। हमारे स्वर्णिम इतिहास के बारे में उन्हें सही जानकारी देनी होगी। स्व. द्वारकादास जी ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई और उन्हें आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए कई बार जेल भी जाना पड़ा। उनके जैसे व्यक्तित्व की प्रतिमा स्थापित होना हम सभी के लिए खुशी की बात है। उन्होंने आवासन मण्डल कर्मचारी संघ को भी साधुवाद दिया कि उन्होंने मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मुहिम चलाई। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्व. द्वारकादास जी की यह प्रतिमा आगामी पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
आम आदमी को सस्ती दर पर मकान उपलब्ध हो
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि गरीब, निम्न मध्यम एवं मध्यम वर्ग को रहने के लिए छत मिल सके। उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ऎसी योजनाएं लाए जिनमें आम आदमी को सस्ती दर पर मकान उपलब्ध हो सके। उन्होंने बैंकों को भी आगे आकर इसमें सहयोग करने को कहा उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय हाउसिंग बोर्ड के 22 हजार मकान बिना बिके पड़े रहे। मकान बिक नहीं रहे थे, फिर भी बोर्ड नए मकान बनाता रहा। हमारी सरकार आने के बाद हमने नीतिगत फैसला लेकर बोर्ड के अधिकारियों को पहले से बने मकानों को बेचने की जिम्मेदारी दी गई। मुझे खुशी है कि स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल के निर्देशन में बोर्ड ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा कार्य किया है।
मानसरोवर में बनेगा सेंट्रल पार्क से भी बड़ा पार्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसरोवर क्षेत्र के लोगों को एक पार्क की कमी महसूस हो रही थी। इसी को देखते हुए हमारी सरकार ने सेंट्रल पार्क से भी बड़ा पार्क यहां बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पार्क बनने के बाद यहां के लोगों को घूमने-फिरने और बच्चों के खेलने के लिए अच्छी सुविधा मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री के फैसले ने मजबूत किया आवासन मण्डल को
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि स्व. द्वारकादास जी का पूरा जीवन प्रेरणादायक रहा। आवासन मण्डल के माध्यम से आम लोगों के मकान का सपना पूरा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नीतिगत फैसले के बाद आवासन मण्डल मजबूत हुआ है और नई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होंने आवासन मण्डल के रक्त दान कार्यक्रम की भी सराहना की।
राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने स्वागत उद्बोधन में आवासन मण्डल की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद आवासन मण्डल पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहा है।
मण्डल के चेयरमैन श्री भास्कर सांवत ने अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भरोसा दिलाया कि आवासन मण्डल दुगुनी ऊर्जा के साथ कार्य करेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने स्व. द्वारकादास जी की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बगरू विधायक श्रीमती गंगादेवी, सांगानेर विधायक श्री अशोक लाहोटी, किशनपोल विधायक श्री अमीन कागजी, श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, स्व. द्वारकादास जी के पौत्र श्री विजय कुमार पुरोहित एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
—-