फतहनगर। सोमवार को द्वारिकाधीश महिला मण्डल की ओर से अध्यक्ष श्रीमती श्यामादेवी पालीवाल के नेतृत्व में नगर की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में गौ माता के लिए छप्पनभोग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गौ परिक्रमा परिसर के ठीक सामने मंच पर मेवे,फल,सब्जियां एवं अन्य पकवानों के थाल सजाए गए। उपस्थित गौ भक्तों ने गौ परिक्रमा की तथा गौ माता की आरती का लाभ लिया। गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,जगदीश मून्दड़ा,कैलाश खण्डेलवाल सहित अन्य ने महिला मण्डल की उपस्थित सभी सदस्याओं का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया। गौ शाला में सेवा दे रहे लोगों का महिला मण्डल द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद सभी ने गायों को छप्पनभोग एवं हरा चारा डाला तथा गौ माता को इसका सेवन करते अपलक निहारने का लाभ लिया। इस मौके पर समाजसेवियों ने गौ शाला को करीब 35 हजार की राशि का गुप्त दान भी किया। कार्यक्रम में कर्णसिंह गौड़,श्रीमती गीताबाई अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग भी रहा। गौ शाला के सचिव मांगीलाल सांखला ने बताया कि आगामी 27 मई को भी समाजसेवी उदयपुर निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल की ओर से ऐसा ही छप्पनभोग आयोजित किया जाएगा। आज छप्पनभोग के अवसर पर समाजसेवी बाबुलाल उनिया, बिहारीलाल अग्रवाल,द्वारिकाधीश मंदिर मण्डल के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल,दिनेश गर्ग,प्रहलादराय मण्डोवरा, रामेश्वरलाल खण्डेलवाल, मंदिर पुजारी सत्यनारायण पालीवाल, हुकुमसिंह राणावत,नरेश मण्डोवरा,बाबुलाल तेली,मनीष अग्रवाल, रमेश सोनी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>द्वारकाधीश महिला मंडल द्वारा श्री कृष्णा महावीर गौशाला में गौ माता के लिए किया छप्पन भोग का आयोजन
फतहनगर - सनवाड