फतहनगर। धनतेरस पर रविवार को नगर का बाजार गुलजार रहा तथा दिनभर बाजार में ग्राहकों की दुकानों पर भीड़ भाड़ रही। कोरोना के कारण मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों को आज हुई ग्राहकी से सुकून मिला।
रेलवे स्टेशन के पास स्लीपवेल शोरूम पर हर साल की भांति धनतेरस के दिन जमकर ख़रीददारी हुई। शोरूम पर स्लीपवेल मैट्रस पर डिस्काउंट के साथ 21000 रुपये तक के आइटम फ्री दिये गये। साथ में ग्राहकों ने अपने घर को सजाने के लिए पर्दे, टॉवेल, बेडशीट की भी अच्छी ख़रीददारी की। धनतेरस की शाम बाजार विविध रंगों वाली रोषनी में नहा उठा। आज नगर में आस पास के गांवों से काफी लोग आए तथा खरीददारी की। सभी तरह की दुकानों पर आज खरीददारी देखने को मिली।
फतहनगर - सनवाड