फतहनगर.नगर के तिरुपति रॉयल कॉटन स्लीपवैल शोरूम पर गद्दों तकियों एवं बेडशीट की बिक्री कोरोना काल के बाद अच्छी रही।
गद्दे पर 50 प्रतिशत की छूट दी गयी और कोरोना वायरस से बचने के लिए ग्राहकों ने एंटीवायरल बेडशीट की अच्छी खासी खरीदी की।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टनसिंग रखी गयी और ग्राहकों को आकर्षक डिस्काउंट और फ्री पिलो एवं टॉवल दिए गए।
बाजार में बर्तन व्यवसायी,ज्वैलर्स,कपड़ा व्यवसायी,मिठाई काउंटर,वाहन विक्रेताओं की दुकानों पर ग्राहकी देखी गई। बाजार में भी चहल पहल अच्छी रही।