फतहनगर। मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर विधायक क्षेत्रीय विकास निधि से उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में 30 लाख रुपए की लागत से दो वेंटीलेटर खरीदने की अनुशंसा की है। जोशी ने लिखा कि कोविड-19 की असमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए रोगियों की चिकित्सा व जीवन रक्षा के लिए विधायक क्षेत्रीय विकास से उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में ₹30 की लागत से दोवेंटिलेटर क्रय किए जाने की अनुशंसा करता हूं। वर्तमान में कोविड-19 के अत्यधिक प्रसार के कारण यह खरीद अभिलंब आवश्यक रूप से की जाए। इसके लिए कार्यकारी एजेंसी महाराणा भोपाल चिकित्सालय प्रशासन को बनाया जाए।