फतहनगर(नरेश शर्मा,गांव री खबरां)। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी मदन लाल जी धर्मावत की पत्नी श्रीमती कमला देवी जी का रविवार सायंकाल निधन हो गया। यह जानकारी मिलते ही परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों, शुभचिंतकों में शोक छा गया। सोमवार को उनके अन्तिम संस्कार में नगरवासियों, गणमान्य लोगों, राजनीतिक- सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके शोक में उठावने की बैठक बुधवार सुबह 10.35 पर सरदार पटेल स्टेडियम के पास स्थित उनके निवास पर रखी गई है।
श्रीमती कमला जी अपने पीछे 2 पुत्रों विनोद -कुसुम धर्मावत एवं राजेश – पदमा धर्मावत , पौत्र नीलेश-प्रियंका, शैलेष-प्रियंका, कुणाल-पांखुरी, पौत्री-दामाद श्रीमती अंकिता- कपिल जी, श्रीमती अंशिता-अंकुर जी, पड़ पौत्र,पड़ दोहित्री सहित सोनल -स्व.सत्येंद्र जी वखारिया ( पुत्री-दामाद) को छोड़ गई।
आपकी एक पौत्री विभा ने अपने दादा जी के पदचिन्हों पर चलते हुए चिकित्सा क्षेत्र में ही सेवाएं देने का मानस बनाया और एम बी बी एस कर डॉक्टर बनी। आप राजेश की पुत्री है।
कमला जी मृदुभाषी, मिलनसार व धार्मिक स्वभाव की महिला थी। उपवास, स्वाध्याय में लीन रहती थी।
मदन जी धर्मावत मूलतः भीण्डर के रहने वाले हैं। आप लगभग 50 साल पहले मेल नर्स के रूप में स्थानीय डिस्पेंसरी में सेवा देने आए। उन्होंने अपने इलाज से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि वह स्पष्टवादी भी हैं और रोगियों को उनकी लापरवाही पर खरी खरी सुनाने में भी संकोच नहीं करते। मैं इसी स्पष्टवादिता को उनकी पूंजी मानता हूं। जो मरीज में अंदरूनी ताकत देती थीं। आप सनवाड़ हॉस्पिटल में भी रहे। आपने अपनी राजकीय सर्विस का अधिकांश समय फतहनगर व सनवाड़ में ही बिताया। कभी राजनीतिक कारणों से स्थानांतरण भी हुआ तो आप नहीं गए। लोग खुद वापस यहाँ के आदेश ले आए। आपको लोग सम्मान से मदन जी बाऊजी कह कर पुकारते हैं।
आपके बड़े पुत्र विनोद धर्मावत गत वर्ष नगर पालिका चुनाव में भाजपा से पार्षद चुने गए। चुनाव में
उनको पिता जी की लोकप्रियता का काफी लाभ मिला। विनोद का स्थानीय कृषि उपज मंडी में फर्म सुरेश चंद्र विनोद कुमार के नाम से आढ़त का कारोबार है।
छोटे पुत्र राजेश ने फार्मेसी की और महावीर मेडिकल के नाम से शॉप स्थापित की।
धर्मावत परिवार ने अन्य व्यवसाय में भी प्रवेश किया। जिसमें जैन सीमेंट प्रोडक्ट, श्श्बृज राज एंटरप्राइजेज व जय जिनेन्द्र गार्डन एवं रिसोर्ट शामिल है।
आदरणीया कमला जी का पिहर भीण्डर निवासी अम्बा लाल जी, मनोहर लाल जी, राज मल जी, मिट्ठु लाल जी गंगावत परिवार के यहाँ रहा।
धर्मावत परिवार की मातृ शक्ति के निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को नमन करते है।