फतहनगर। चारभुजा मंदिर सनवाड पर गुरूवार को विविध धार्मिक क्रियाओं के साथ ही ध्वजा परिवर्तन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत प्रातःकाल 6 बजे हवन प्रारंभ किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से आहुतियां दी। प्रातः 7.30 बजे समाजसेवी बाबुलाल राजेन्द्र कुमार उनिया की ओर से हवन की पूर्णाहति के साथ ही ध्वजा चढ़ाई गयी। इस अवसर पर चारभुजानाथ का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। पुजारी बाबुलाल पाराशर ने सैंकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में एवं चारभुजानाथ के जयकारों के बीच महा आरती की। पूजा एवं हवन का कार्य पप्पू महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में चारभुजा मंदिर मंडल अध्यक्ष कैलाश खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश सेन, अधिशाषी अधिकारी महावीरलाल पारासर,शिवनारायण कोठारी, बाबूलाल विजयवर्गीय, सत्यनारायण त्रिपाठी, बाल किशन शर्मा, मिठ्ठुलाल प्रजापत सहित अन्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही।