मावली । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी के राजनीतिक सचिव धीरजी गुर्जर के बीज निगम के राजस्थान के अध्यक्ष बनने पर मावली विधानसभा के मावली एवं ग्राम पंचायत सिन्दू में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी एव फटाके फोड़े । कांग्रेस उपाध्यक्ष भंवर लाल गुर्जर, सिन्दू सरपंच पुष्पा देवी गुर्जर, वारनी सरपंच पृथ्वी राज गुर्जर, मावली पूर्व सरपंच भगवत सिह गुर्जर, घासा पूर्व सरपंच रूप लाल डांगी, युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष माहींन खान,प्रवीण गुर्जर,अनुपमा गुर्जर ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक धीरज गुर्जर (बीज निगम के अध्यक्ष) का मावली से विशेष नाता है । गुर्जर की बहन की शादी कांग्रेस नेता भंवर लाल गुर्जर के पुत्र से हुई है । उनका मावली के हर प्रोग्राम में आना जाना होता है । उनकी बहन अनुपमा गुर्जर महिला कांग्रेस में सक्रिय है ।