खेमली, नाहरमंगरा पहाड़ी पर स्थित धूणेश्वर महादेव मंदिर का प्रथम पाटोत्सव और धूणीमाता व भीलूराणा स्मारक विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना के तहत शिलान्यास समारोह आयोजित बुधवार को आयोजित हो रहा है। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली और विशिष्ट अतिथि मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व प्रधान पुष्कर लाल डांगी होंगें। कार्यक्रम के तहत सुबह 7 बजे मंगला आरती, गृहशांति पूजन, हवन, चंडी पाठ अभिषेक सुबह 8 बजे से, ध्वजादंड, प्रतिष्ठा स्थापना प्रातः 11.00, पूर्णाहुति, महाआरती दोपहर 11.15 बजे, शिलान्यास समारोह प्रातः 11.30 बजे व महाप्रसादी दोपहर 12.00 बजे होगी। इस दौरान सरपंच नरेश मेघवाल, उपसरपंच सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहेंगे।