फतहनगर । महावीर जयन्ती यहाँ धूमधाम से मनाई गयी । जयंती के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सकल जैन समाज के महिला पुरुष, युवा – युवतियाँ तथा बच्चे शामिल थे । महिलाओं ने केसरिया परिधान पहन रखा था जबकि पुरुष श्वेत परिधान में थे । सनवाड़ में भी दोपहर बाद शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में मुमुक्षु विनय का हर घोड़ा निकाला गया ।