फतहनगर। पिछले एक सप्ताह से चल रहा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव सोमवार को महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा,प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण के साथ ही सम्पन्न हो गया। अग्रवाल समाज एवं मारवाड़ी अग्रवाल समाज ने हमेशा की भांति प्रथक-प्रथक कार्यक्रम आयोजित किए।
अग्रवाल समाज भवन से शोभायात्रा दोपहर दो बजे रवाना हुई जिसमें समाज के महिला-पुरूष एवं युवाओं ने शिरकत की। शोभायात्रा में महाराज अग्रसेन की सज्जित झांकी भी शामिल थी। ढोल के ढमाकों के साथ नाचते-गाते समाज के युवाओं का हुजूम खास आकर्षण रहा। मैन चौराहा पर काफी देर तक लोग नाचने का आनंद लेते रहे। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा सायं केआरजी गार्डन पहुंची जहां पर महाराज अग्रसेन एवं महालक्ष्मी की आरती की गयी। आयोजित समापन समारोह में प्रतिभावान बच्चों के अलावा जयन्ती महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मारवाड़ी अग्रवाल समाज की शोभायात्रा भी धूमधाम से निकली। मैन चौराहा पर आतिशबाजी की गई। समापन पर प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।