फतहनगर। आज से ही राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न गतिविधियां होगी। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए यह गतिविधियां हो इसके लिए मावली उपखंड अधिकारी मयंक मनीष ने निगरानी दलों के लिए निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के अनुसार
समस्त पीईईओ, को निम्नांकित बिंदुओं को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया जाता है :-
(१) सभी पिईईओ सुबह 6:00 से 11:00 तक फील्ड में ही रहेंगे।
(२) राज्य सरकार के निर्देशानुसार दुकाने एवं अन्य प्रतिष्ठान प्रातः 6:00 से 11:00 तक खुलेंगे परन्तु शनिवार से सोमवार तक विकेंड कर्फ्यू रहेगा।
(३) समस्त पिईईओ अपने निगरानी दल को फिल्ड में रखते हुए यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी दुकान पर अनावश्यक भीड़ ना हो ।दुकानदार और ग्राहक दोनों ने मास्क लगा रखे हो । दुकान के बाहर ग्राहक को खड़े रहने के लिए गोले लगे हो और दुकान खोलने का निर्धारित समय है -प्रातः 6:00 से 11:00 तक । इसके पश्चात दुकान खुली हुई नहीं रहनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जावे।
(३) निगरानी दल के द्वारा फील्ड में रहते हुए दुकान पर खरीदारी करते हुए लोगों के फोटो भेजेंगे। अधिक भीड़ होने पर आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें ,साथ ही स्थानीय कार्यालय को भी सूचित करें ।