फतहनगर । पावन धाम फतहनगर में धर्म सभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव कोमल मुनि जी म. सा ने फ़रमाया कि नया वर्ष शुभ संदेशों से,शुभकामनाओं से, शुभ प्रभात से हमारे बीच आया है , इस वर्ष मे हमें ज्यादा से ज्यादा देव गुरु धर्म के प्रति समर्पित होना है, नई दिशा नहीं सोच के साथ यदि हम इस वर्ष की शुरुआत करेंगे तो निश्चित ही हमारा आत्म कल्याण होगा, बीते वर्ष में हमने कई महापुरुषों को खोया है अब उनके पद चिन्हों पर चढ़ना कि हमारा कर्तव्य होना चाहिए इस वर्ष में हमें ज्यादा से ज्यादा आत्म कल्याण की ओर अग्रसर होना है, गुरुदेव के दिए हुए आदर्शों पर चलना है,
आने वाले वर्ष का हर एक पल हमारा धर्म में बीते ऐसी भावना हमारी होनी चाहिए,हमें हमारे लक्ष्य के प्रति सहज हो जाना है जब सोच पॉजिटिव होगी तभी हमारा मंगल ही मंगल होगा, आज सभी नए वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं पर यदि मन में अभी भी वैर भाव हो तो वह शुभकामनाएं शुभकामनाएं नहीं हो पाती है, आपके जीवन में नया वर्ष नई उन्नति लाए एवं आपका लक्ष्य इस वर्ष में पूर्ण हो यही हमारी मंगल कामना है हम जितने देव गुरु धर्म की प्रति समर्पित रहेंगे उतना ही हमारा कल्याण होगा,
महासती विद्या श्रीजी ने फ़रमाया कि बीते वर्ष में हमने दो महापुरुषों को खोया है,उनके पद चिन्हों पर अब हमें आगे बढ़ते रहना है , महापुरुषों के मंगल पाठ से निश्चित ही हमारा आत्म कल्याण होता है .. धीरज मुनि जी म. सा एवं रमेश मुनि जी म. सा ने भी धार्मिक प्रवचन दिया,
आज पावन धाम धर्म सभा में सभी चारित्र आत्माओं के मंगल पाठ से नव वर्ष की शुरुआत हुई, सभी ने उत्साह पूर्ण मंगल पाठ श्रवण किया मुमुक्षु विनय भंडारी एवं अखिलेश चंडालिया ने नए वर्ष पर गीत प्रस्तुत किया, 2 जनवरी 2022 को पावन धाम में आयंबिल तप का आयोजन है सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा आयंबिल की आराधना करें