फतहनगर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से लोहा लेते जवानों के शहीद होने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवार और देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए अपना जो खून बहाया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ मजबूती के साथ हमारी लड़ाई चलती रहेगी और हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे।
राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में, नक्सलवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ एवं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से प्रार्थना करता हूँ।