
फतहनगर। श्री अम्बेश गुरू मेमोरियल संस्थान पावनधाम फतहनगर परिसर में मेवाड़ उप प्रवर्तक कोमल मुनि मा.सा.,साध्वी विजय प्रभा मा.सा, संत सतिया मा.सा. के सानिध्य में सघन पौधारोपण का आगाज किया गया। इस अवसर पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति कर्नल प्रो.शिवसिंह सारंगदेवोत, उप तहसीलदार सम्पत सिंह भाटी, थानाधिकारी डीपी दाधीच, अधिशाषी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, व्यवसायी कैलाश चन्द्र खण्डेलवाल, नगरपालिका फतहनगर सनवाड़ उपाध्यक्ष एवं पावनधाम निर्माण मंत्री नितिन सेठिया, एडवोकेट अशोक सिंघवी ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मेवाड़ उप प्रवर्तक कोमल मुनि मा.सा.ने अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति भारत की धरती से प्यार करे, प्रत्येक प्राण को स्वप्राण स्वीकार करें। वसुधैव कुटुम्बकम इस धरती का नारा है। जहाॅ की नैतिकता में नर क्या-पशु पक्षी भी प्यारा है। वृक्ष लताओं व पौधों में भी जहाॅ जीवन की व्याख्या है। स्वः समान अपनत्व बनाने की धर्मो की आज्ञा है। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने इस वर्ष सवा लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में 1.5 लाख प्रकार की प्रजातियों के पैड़-पौधे पाये जाते है उन्हे अपनी जलवायु की अनुकूलता के अनुसार लगाये जाने चाहिए। इस अवसर पर पावनधाम के प्रमुख प्रकाश चन्द्र सिंघवी, अध्यक्ष मनोहर लाल लोढ़ा, महामंत्री दिनेश चन्द्र सिंघवी, कोषाध्यक्ष पारसमल बापना, उपाध्यक्ष गजेन्द्र चण्डालिया, बाबुलाल तातेड़ सहित पदाधिकारियो ने भी पौधरोपण किया।