उदयपुर। नगर निगम उदयपुर के पथ विक्रेता समिति सदस्य चुनाव के लिए गठित मतदान दलों को निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम के निर्देशन में प्रशिक्षक महामाया प्रसाद चौबीसा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने मतदान दलों को चुनाव के संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए 2 दिसंबर को होने वाले चुनाव में पूर्ण सतर्कता बरतने की बात कही। नगर निगम से जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह सोलंकी ने इस दौरान पांच मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। गुरुवार 1 नवंबर को यह मतदान दल मतदान हेतु मतदान केंद्रों को प्रस्थान करेंगे। मतदान दलों की रवानगी पार्षद सभागार नगर निगम से होगी।