उदयपुर, 18 अप्रेल। भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार इस वर्ष पंचम पोषण पखवाड़ा का आयोजन देशभर में किया जा रहा है। नगर निगम उदयपुर में भी इस पखवाड़े के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आमजन को मोटे अनाज के लाभ बताते हुए इन्हें दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी डॉ. शैल सिंह सोलंकी ने बताया कि पोषण अभियान के तहत मोटे अनाज (बाजरा) को लोकप्रिय बनाने एवं बाजरे के पोषण लाभों के संबंध में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम के स्वयं सहायता समूहों की बैठक रखी गई। बैठक में मोटे अनाज के फायदे के साथ बाजरे से बनने वाले पकवानों के बारे में बताया। बैठक का संचालन जिला प्रबंधक लता जोशी ने किया, इस अवसर पर में सीओ मुकेश कुमार कीर, शहनाज खान भरत मेघवाल एव शाक्तिलाल मीना उपस्थित रहे।