फतहनगर। शुक्रवार को श्री चारभुजा मंदिर परिसर लदानी में अहीर समाज ने नंदोत्सव समिति का स्वागत व अभिन्दन किया।
पुष्करदास वैष्णव ने अतिथियों के तिलक लगाकर, स्वागत समिति ने उपरणा ओढ़ाकर परंपरागत तरीके से स्वागत किया। आगामी 03 सितम्बर मंगलवार को कांकरोली में निवास करने वाले अहीर यादव समाज के बन्धुओं के द्वारा भव्य नन्दोत्सव महापर्व आयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। आयोजन समिति प्रत्येक गाँव-गाँव में पत्रक वितरण करते हुए निमंत्रण पत्र देकर आग्रह, प्रार्थना, अपील कर अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध कर रहे हैं। आयोजन समिति के लोभचंद अहीर, लक्ष्मणलाल अहीर, चतुर्भुज अहीर, मोहन लाल अहीर ने लदानी अहीर समाज के सदस्यों को निमंत्रण पत्रिका पत्रक एवं बैनर वितरण करते हुए आयोजन स्थल पर निर्धारित समय पर पधारने का निवेदन किया। लदानी अहीर समाज के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अभिन्दन किया एवं लदानी से अहीर समाज के बालक, युवा, महिला, पुरूषों की अच्छी उपस्थिति के साथ भाग लेने की सहमति प्रदान की। श्री चारभुजा मंदिर परिसर में स्वागत अभिन्दन के समय अहीर समाज के सदस्यों में ऊम्मेदराम, प्रतापलाल, मोहनलाल, गोपीलाल, भुरालाल, सीताराम, बंशीलाल, किशनलाल, चुन्नीलाल, गंगाराम, दयाराम, रतन लाल, कन्हैया लाल, शंभू लाल, मीठालाल, देवीलाल,दिपक, मुरली, कमलेश, प्रकाश, भूरालाल, सुरेशचंद्र ,नारायण लाल व सुशीला सहित लदानी अहीर समाज के लोगों की उपस्थिति रही।
नन्दोत्सव महापर्व में शोभायात्रा, झांकियां, भजन कीर्तन, दही हांडी मटकी फोड़ आदि के पश्चात अहीर समाज कांकरोली द्वारा भगवान द्वारकाधीश महाप्रभु के दिनभर राजभोग का आयोजन रहेगा। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होकर तीन बजे तक विभिन्न कार्यक्रम के पश्चात चार बजे भगवान श्री द्वारकाधीश महाप्रभु के दर्शन लाभ के बाद भोजन महाप्रसाद का आयोजन रहेगा। आस पास के सभी जिलों के गाँवों में निमंत्रण भेजने का क्रम जारी है।