फतहनगर। कृषि विभाग द्वारा फतहनगर सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में सहायक निदेशक कृषि डॉ.लक्ष्मी कंुवर राठौड़ द्वारा नमसा योजना की जानकारी दी एवं कृषि अधिकारी श्रीमती मिताली राठौड़ द्वारा फसल उत्पादन एवं टिकाऊ कृषि के बारे में तथा अतिथि डॉ.आर.के. गोयल द्वारा पशुपालन संबंधी जानकारी दी गई। प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी मावली जगदीश आमेटा ने उद्यानिकी पौधों की व सहायक कृषि अधिकारी फतहनगर राधेश्याम रेगर ने नमसा योजना अंतर्गत जानकारी दी। शिविर में सहायक कृषि अधिकारी जसवंत जाटोलिया, पर्वतदान चारण, ओमशंकर द्विवेदी, कैलाश चंद्र अहीर,भीमराज समेत अन्य कृषक मौजूद थे।