कपासन(लालचंद सोनी)। सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय चित्तोड़गढ़ में मेल नर्स द्वितीय के पद पर कार्यरत मुकेश कुमार शर्मा के निलंबन के विरोध में कपासन ब्लॉक के नर्सिंग कर्मियों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर पीएमओ चित्तौड़गढ़ की एक तरफा कार्यवाही का विरोध किया तथा तीन दिन में निलंबन वापस लेने की मांग की है। कपासन ब्लॉक अध्यक्ष जयन्त जोशी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश नर्सेज एसोसिएशन जिला चित्तौड़गढ़ के आव्हान पर शनिवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक की सभी सी.एच.सी एवं पी.एच.सी.पर नर्सेज कर्मियो ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नारायणलाल मोर्य,भूरालाल कुमावत,अशोक त्रिपाठी ने इस तरह की तानाशाही एवं एक तरफा कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि जो नर्सिंग स्टाफ गत डेढ़ वर्ष से जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ रहा है। इस प्रकार से निलंबन की कार्यवाही करने से उनके मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा एवं हताशा बढ़ेगी। जब तक निलम्बन का आदेश वापस नही लिया जाता जब तक संघर्ष जारी रहेंगा तथा जो भी निर्णय संगठन द्वारा लिया जायेगा उसकी ब्लॉक द्वारा पालना की जाएगी। प्रदर्शन के दोरान नर्सिंग ऑफिसर मुरली मनोहर सेन, राजकुमारी आमेटा, शारदा स्वर्णकार, नीलम रेगर, श्रीमोहन मीणा, विकास मोर्य, लता जीनगर,गीता रेगर ,मीना कुमारी, लीला अहीर उपस्थित रहे।