फतहनगर। अष्टमी पर आज यहां के आवरीमाता शक्तिपीठ पर दिनभ्र रेलमपेल रही। आवरीमाता विकास कमेटी के तत्वावधान में इन दिनों कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। इसी के तहत आज माता रानी की विषेष आरती एवं विषेष श्रृगार किया गया। यहां नगर समेत आस पास के गांवों से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इधर नवरात्रि के तहत यहां के विभिन्न स्थानों पर चल रहे आयोजन पूरे परवान पर हैं। आवरीमाता मंदिर परिसर में हालांकि मेले का आयोजन नहीं किया गया है लेकिन यहां की रेलमपेल एवं रास्तों में सजी दुकानें मेले सा माहौल अनुभव करा रही है। सांझ ढलने के साथ ही आस पास के गांवों से भी श्रद्धालु नवरात्रि आयोजन का लाभ लेने के लिए झुण्ड में यहां देखे जा सकते हैं।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>नवरात्रिः फतहनगर में अष्टमी पर आवरीमाता शक्तिपीठ पर रही श्रद्धालुओं की चहल पहल
फतहनगर - सनवाड