फतहनगर। शारदीय नवरात्रि के तहत होने वाले गरबा आयोजनों को लेकर निकटवर्ती ईंटाली में गरबा पाण्डाल सजने लगे हैं। यहां के बस स्टेण्ड पर तैयार किए जा रहे पाण्डाल में जय अम्बे गरबा मण्डल के तत्वावधान में माताजी की प्रतिमा को विधि विधान से स्थापित किया जाएगा। इस गरबा पंडाल में प्रतिदिन गरबा का आयोजन किया जाएगा। ईंटाली में अमावस्या से नया पाल का देवरा पर घट स्थापना की जाएगी वहीं सोमवार को चामुंडा माता, नाहर सिंह माता के स्थानक पर घट स्थापना होगी।