फतहनगर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फतहनगर,सनवाड़,ईंटाली समेत विभिन्न गांवों में चल रहे गरबा आयोजन धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगे हैं। फतहनगर के वार्ड 15 में देर रात तक डांडियों की खनक सुनी जा सकती है। यहां कार्यक्रम में शिरकत करने वाले पूरे मनोयोग से इस धार्मिक आयोजन का लुत्फ उठा रहे हैं। आदर्श काॅलोनी समेत अन्य स्थानों पर भी गरबा आयोजन चल रहा है। फतहनगर के सिद्ध हनुमान मंदिर में बालाजी का नित्य मनोहारी श्रृंगार किया जा रहा है तो मण्डल द्वारा अखण्ड सुन्दरकांड का पाठ करवाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग दल अनवरत सुन्दरकांड करके पुण्यार्जन का लाभ ले रहे हैं। सनवाड़ में चल रहे आयोजन में भी लोग रूचि से भाग ले रहे हैं। ईंटाली मे शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। जय मां अंबे गरबा मंडल की ओर से बस स्टैंड पर भव्य गरबा पंडाल सजाया गया। बस स्टैंड पर प्रतिदिन अलग-अलग पारियों में गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। वहीं हनुमान जी के अखाड़े में अखंड राम धुन का आयोजन किया जा रहा है। हनुमान जी को विशेष प्रकार की आंगी धराई गयी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>नवरात्रि आयोजनः डांडियों की खनक से गूंजे गली मोहल्ले,मंदिरों में धार्मिक आयोजन जारी
फतहनगर - सनवाड