फतहनगर। शारदीय नवरात्रि स्थापना को लेकर क्षेत्र के देवस्थानों पर पूर्व संध्या पर रविवार को भक्तों की चहल पहल रही। आवरीमाता शक्तिपीठ पर घट स्थापना को लेकर आवरीमाता मंदिर विकास कमेटी के लोग तैयारी में लगे रहे। यहां मेला प्रांगण में डोलर,झूले इत्यादि लगाने का काम देर शाम तक चलता रहा। दुकानें भी स्थापित की गई। सिद्ध हनुमान मंदिर पर अखण्ड सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। अखाड़ा मंदिर पर रोजाना झांकियों का आयोजन किया जाएगा। चंगेड़ी के रावला चौक में भी नवरात्रि के तहत आयोजन किए जाऐंगे।
फतहनगर - सनवाड