फतहनगर। बुधवार को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में नगर पालिका क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं मातृशक्ति की एक बैठक हुई जिसमें नववर्ष स्वागत समिति का गठन किया गया। जिसमें मंदिरों से प्रभात फेरी निकालना, नगर में रेखांकन करवाना, सेवा बस्ती में नववर्ष की बधाई संदेश भेजना,सर्व जाति के प्रमुखों को आग्रह करना कि अपना एक द्वार लगवाना,माता जी के मंदिर की सजावट,होर्डिंग लगाना, बैनर बनवाना,चौराहे की सजावट कर द्वार लगाना, घर के सामने रंगोली बनाना, नगर में ध्वजा पताका लगवाना, सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाना आदि निर्णय समिति ने लिए है। नव वर्ष स्वागत समिति का संयोजक रोहित मारु सहसंयोजक शिवकुमार डीडवानिया, जीवन आर्यवीर को बनाया गया। बैठक में भारत सिंह झाला,हिम्मत सिंह राव, मनोहरलाल कावड़िया, मांगीलाल सांखला, रामलाल सोनी, राजेंद्रकुमार उनिया, रामदेव खटीक, मुकेश खटीक,रोशन खटीक, भाविन जैन, प्रह्लादसिंह राणावत, पवन मेनारिया, दीपक बडगूजर,गोपाल प्रजापत, सुरेश आमेटा, गजेंद्रसिंह राजपूत, भंवरलाल, तुलसीराम,मुकेश,बनवारीलाल पारीक, दीपेश मेनारिया, रोहित सेन, नरेंद्रकुमार पालीवाल, कालूसिंह, मदन टेलर एवं मातृशक्ति द्वारकाधीश मंदिर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती श्यामा देवी पालीवाल ,गायत्री देवी आदि उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड