नई दिल्ली.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में भीलवाड़ा, उदयपुर, चितौड़गढ़ सहित मेवाड़ क्षेत्र के अफीम उत्पादक किसानों की समस्या व मांगो को नियम 377 के तहत सरकार के समक्ष उठाया। सांसद बेनीवाल ने बताया कि मेवाड़ प्रवास के दौरान वहां के किसानों द्वारा अवगत करवाई गई मांग के क्रम में मार्फिन नियम हटाने, सरकार द्वारा जो डोडा जलाया या खेतो में डलाया जाता है उसका किसान को मुवावजा देने व 1998 से विभिन्न प्रकार से कटे हुए पट्टे वापिस किसानों को देने तथा नए पट्टे देने व अफीम तोल का परिणाम तुरंत किसान को देने की मांग रखी।
सदन में उक्त मामले पर चर्चा नही होने से आसन की अनुमति से सदन के माध्यम से सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस प्रस्ताव को लिखित में शासन को देकर अवगत करवाया।
Home>>देश प्रदेश>>नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया मेवाड़ क्षेत्र के किसानों का मुद्दा
देश प्रदेश