फतहनगर। नानीबाई के मायरे की कथा के दौरान पहले दिन 16 महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब हुई वहीं आज दूसरे दिन घनश्याम मंगल की नयी बाइक चोरी हो गयी। यह बाइक कथा स्थल के सामने फतह एकेेडमी की गली में पार्क की गयी थी जिसे उच्चका लाॅक तोड़ कर उठा ले गए। इसकी फतहनगर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर की जा रही इस प्रकार की वारदातों के मद्देनजर आयोजकों ने मायरे की कथा के अंतिम दिन कीमती वस्तुएं नहीं लाने एवं आभूषण पहनकर नहीं आने का लोगों से अनुरोध किया है।