https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर(प्रातःकाल संवाददाता)। फतहनगर में मण्डोवरा परिवार द्वारा आयोजित नानीबाई रो मायरो के तहत आज मंगलवार को सांवलिया सेठ की शोभायात्रा के साथ ही कार्यक्रम का आगाज किया गया। शोभायात्रा शाम 5बजे यहां के द्वारिकाधीष मंदिर से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर श्रद्धालु महिला एवं पुरूष मंदिर परिसर में एकत्र हुए तथा संत दिग्विजयरामजी महाराज के सानिध्य में पोथी सिर पर धारण की। सांवलिया सेठ को सज्जित रथ में विराजित किया गया जहां पर आयोजक परिवार के लोग बारी-बारी से चंवर डुलाकर सेवा अर्पित कर रहे थे। इसके पीछे ही संत विराजित रथ एवं पीछे कलषधारी महिलाएं चल रही थी। बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा मैन चौराहा,नया बाजार,प्रताप चौराहा होते हुए कथा स्थल गुलाब वाटिका पहुंची। रास्ते में जगह-जगह सांवलिया सेठ के रथ पर लोगों ने पुष्पवृष्टि की। कथा स्थल पर पोथी एवं गादी पूजन के उपरान्त संत दिग्विजयरामजी महाराज के मुखारविंद से नानीबाई रो मायरों का शुभारंभ किया गया।
कथा कार्यक्रम 30मई तक रोजाना शाम 7 से 10 बजे तक रहेगा। धार्मिक आयोजन के क्रम में ही कथा के अलावा तुलसी विवाह भी होगा। तुलसी विवाह के लिए चारभुजा से ठाकुरजी की बारात भी आएगी तथा विधिवत मायरा की रस्म की जाएगी।