फतहनगर. यहां जया किशोरी के मुखारविंद से चल रही नानी बाई के मायरे की कथा का आज अंतिम दिन है. इस वक्त नगर में मायरे की शोभायात्रा निकल रही है जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है. नानी बाई के मायरे के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं. नाना रूप धरे लोग विशेष आकर्षण का केंद्र बने हैं.