ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। ईंटाली में भीलाखेड़ा-जोधाणा मुख्य मार्ग पर बस्ती क्षेत्र में नाली निर्माण अधरझूल होने से सड़क पर पानी भर गया। सड़क का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिसंबर 2018 तक करना था लेकिन यह काम नहीं हो पाया। ईंटाली के आबादी क्षेत्र में जहां सीसी रोड बनी है वहां नाले का निर्माण भी करवाया जाना था। मंगलवार को रात भर तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने से पानी भर गया तथा लोग परेशान हुए। सार्वजनिक निर्माण विभाग नाली बनाए या पंचायत बनाए ग्रामीणों की समस्या का समाधान होना चाहिए। इसी को लेकर ग्रामीण ज्ञापन देने पंचायत भवन भी पहुंचे।