
फतहगनर। रविवार को भारतीय जैन संगठन शाखा फतेहनगर बीजेएस एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श,जांच एवं भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। पावनधाम में शिविर का उद्घाटन संरक्षक नितिन सेठिया ने किया। इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल.बाबूलाल उनिया.मांगीलाल सांखला.पारसमल बाफना.शांतिलाल चंडालिया.संपत बापना,अभिषेक सांखला.मनोज कोठारी.विजय बाफना.अरविंद हिंगड़.अमित पाटोदी.निलेश पोखरना.आशीष पीपाड़ा.जसवंत सुराणा.कमलेश कोठारी,कनक बाफना.विनोद जैन.निखिल सियाल आदि उपस्थित थे। महिला विंग से रिचा कोठारी,खुुशबू सेठिया,नीलम सेठिया.रीना सांखला.सुनीता कोठारी.सोनू पाटोदी,इति बाबेल,स्वीटी पोखरना,रचना कोठारी.खुशबू पिछोलिया आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 170 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया। चिकित्सकों का बीजेएस शाखा की ओर से स्वागत किया गया।