फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल, फतेहनगर शाखा एवं गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को मुदगल वाटिका में मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में 305 मरीजों को जिसमें नेत्र रोग, त्वचा रोग, दंत रोग, शिशु रोग,महिला व प्रसुति रोग विशेषज्ञों ने चेक कर परामर्श दिया। 11 मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए उदयपुर रेफर किया गया। गीतांजलि हॉस्पिटल के चीफ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर प्रतीम तंबोली ने बताया कि आने वाले समय में फतेहनगर क्षेत्र में सभी नगर वासियों के लिए चिरंजीवी योजना का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन का कैंप लगाया जाएगा व महावीर इंटरनेशनल फतेहनगर टीम के साथ एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने पर 10फीसद छूट का आश्वासन दिया।
संस्था के मार्केटिंग प्रमुख आलोक शर्मा ने बताया कि अगला कैंप ग्रामीण क्षेत्र में लगाकर लोगो में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाई जा सकती है। शिविर के दौरान माधव प्रसाद वैष्णव ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरा जिनका संस्था द्वारा उपरना ओढ़ा कर आभार व्यक्त किया। साथ ही गीतांजलि हॉस्पिटल द्वारा संस्था के सदस्यों को स्वास्थ्य रक्षक का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष ने गीतांजलि प्रमुख एवं मेडिकल स्टाफ, मुदगल वाटिका के संस्थापक शैलेश पालीवाल एवं महावीर इंटरनेशनल के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
फतहनगर - सनवाड