फतहनगर(विकास चावड़ा)। पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर भीलों का बेदला एवं श्री कृष्ण महावीर गौशाला फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 115 मरीजों की जांच कर चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक श्री कृष्ण महावीर गौशाला में चलने वाले इस शिविर में सभी प्रकार के दांतो से संबंधित बीमारियों की जांच एवं परामर्श निःशुल्क दिया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा रेफरल कार्ड दिया गया। उक्त कार्ड पेसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर भीलो का बेदला उदयपुर ले जाने पर रूट कैनाल ट्रीटमेंट, दांतों में मसाला भरना, दांतो की सफाई, दांत एवं अक्कल दाढ़ निकालना, बत्तीसी, दांतो का एक्स-रे, बच्चों की दंत चिकित्सा एवं इलाज, लगाने -निकालने वाले दांत इत्यादि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। चिकित्सा परामर्श शिविर में डॉक्टर संदीप जैन, साक्षी आशाधीर,आयुषी अग्रवाल, अष्टली पटेल,नवीन पाल सिंह, निषीमा, लालरीन,नवीना सोनी, विशाखा आदि चिकित्सा कर्मियों की टीम ने जांच एवं परामर्श प्रदान किया। शिविर समापन पर चिकित्सा कर्मियों का गौशाला परिवार द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष कैलाशचंद्र अग्रवाल,कैलाश चंद्र खंडेलवाल,मांगीलाल सांखला, प्रहलादराय मंडोवरा,मनीष गोयल,निलेश पोखरना,हुकम सिंह,पूरणमल सियाल,नरेश मंडोवरा,मनोहर लाल कावडिया,शशीकांत अग्रवाल,बाबूलाल तेली,अशोक पालीवाल सहित अन्य गौ भक्त मौजूद थे।
फतहनगर - सनवाड