Home>>फतहनगर - सनवाड>>निःशुल्क योगः सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन का किया आयोजन
फतहनगर - सनवाड

निःशुल्क योगः सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन का किया आयोजन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, के परिसर में योग केंद्र द्वारा अनवरत निशुल्क योग के चलते हुए 1008 दिवस पूर्ण हुए इस उपलक्ष में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं एक योग पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सुनिता जी मिश्रा, क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर नीरज शर्मा, निदेशक एफएमएस प्रोफेसर मीरा माथुर, योग केंद्र समन्वयक डाॅ. दीपेन्द्रसिंह चैहान, क्रीड़ा मंडल सचिव डाॅ भीमराज पटेल, क्रीड़ा मंडल सहायक निदेशक हेमराज सिंह चैधरी, के.जी. मुन्दड़ा, यतींद्र सिंह बाबेल, नरेन्द्र कुमार सनाढ्य, सुरेश पालीवाल, राजू खींची, प्रीतम सिंह जी चुण्डावत, डाॅ. बी.एल.कुमार, वरिष्ठ योगाचार्य डाॅ. मीना बाबेल, सभी योग प्रशिक्षक, योग क्लब के संरक्षक के.के. शर्मा, अध्यक्ष सुधीर पोद्दार सभी सपरिवार उपस्थित थे।
इस अवसर पर सर्व प्रथम प्रोफेसर नीरज शर्मा ने योग और गीता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुलपति महोदया प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने सभी योग साथियों, योग प्रशिक्षकों की बहुत सराहना की और यह योग निरन्तर चलता रहे इसका आश्वासन दिया। इस समारोह में भी योग के प्रति समर्पित 52 योगाचार्य और 151 को मॉर्निंग योगा क्लब ने अपनी ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया 50 वर्ष के उपर की आयु के पुरुष व महिलाओ ने प्रस्तुति दी सइतने लंबे अंतराल तक इस योग केंद्र को सुचारू रूप से चलाने में विश्वविद्यालय प्रशासन व योग केंद्र समन्वयक डाॅ. दीपेन्द्रसिंह चैहान का विशेष सहयोग रहा सभी योग प्रशिक्षक, संरक्षक के.के.शर्मा, अध्यक्ष सुधीर पोद्दार व भंवर चोधरी एवं सभी साथियों का बहुत योगदान है। इस समारोह की पूर्ण व्यवस्था कायम करने में विशेषकर महेश जी शर्मा ,योगेंद्र शर्मा भंवर सालवी, महेश पालीवाल, मनोज घरबड़ा, अंजू जैन एवं सभी साथियों ने पूर्ण सहयोग किया। डाॅ. मीना बाबेल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन कर चार चांद लगा दिए।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी योगाचार्य व क्लब के सदस्यो का क्लब के अध्यक्ष सुधीर पोद्दार ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!