फतहनगर। निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज 87 नामांकन दाखिल हुए। दो दिनों के दौरान 93 नामांकन दाखिल किए गए हैं। आज अंतिम दिन होने से सभी वार्डों के लिए आवेदन भरे गए। मर्हूत के अनुसार आवेदक अपने समर्थकों के साथ पालिका पहुंचे तथा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आवेदन किया। भाजपा की ओर से निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत ने वार्ड 1 से एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष सुनील डांगी ने वार्ड 25 से तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीनित सेठिया ने वार्ड 8 से आवेदन भरा है। निवर्तमान बोर्ड के सदस्य रहे भाजपा के मुकेश खटीक,कृष्णा तेली,डाली भील ने भी आवेदन किया है। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष थावरचंद बापना ने भी वार्ड 25 से आवेदन किया है। आवेदन भरे जाने के दौरान भाजपा व कांग्रेस के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिले के लिए कुछ उम्मीद्वार अपने गिने चुने समर्थकों के साथ आए तो कई ने नामांकन के दौरान अपना दमखम दिखाने में कसर नहीं रखी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>निकाय चुनावः अंतिम दिन नामांकन दाखिले के लिए पालिका में लगा जमावड़ा,25 वार्डों के लिए आए 93 नामांकन
फतहनगर - सनवाड