फतहनगर। निकाय चुनाव के तहत यहां छह नामांकन दाखिल किए गए। दाखिल किए गए नामांकन में वार्ड 25 से सुनील वैष्णव द्वारा एक सेट भाजपा से तथा दूसरा सेट निर्दलीय भरे जाने के बाद इस वार्ड से टिकट को लेकर असंतोष की सुगबुगाहट सामने आ रही है। दरअसल इस वार्ड से वैष्णव को अपना टिकिट काटे जाने का अंदेशा है तथा इसी के चलते एक सेट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा गया है।
वार्ड 10 से कांग्रेस के मनोहरलाल ने नामांकन भरा जबकि वार्ड 13 से भारती देवी ने कांग्रेस से दो सेट दाखिल किए। वार्ड 18 से कांग्रेेस की ओर से नारायण मोर ने नामांकन दाखिल किया।
आज नामांकन दाखिले के लिए जमघट रहेगा।