फतहनगर। निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले के बाद आज भाजपा खेमे के लिए राहत की बात रही कि अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े चार जनों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। आज नामांकन वापस लेने वालों में सुनील वैष्णव,सुषमा,डेविड यादव एवं हुक्मीचंद प्रजापत शामिल हैं। नामांकन वापस लेने के दौरान भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी,मण्डल महामंत्री अशोक मोर,रोशन खटीक,श्रवण खटीक आदि उपस्थित थे।
इधर भाजयुमो प्रभारी व जिलाध्यक्ष मंगलवार को दौरा करेंगे तथा निकाय चुनाव कार्यशाला व वार्ड चैपालों से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। तैयारियों को लेकर भाजयुमो देहात जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी व जिला निकाय चुनाव प्रभारी कुलदीप शर्मा मंगलवार को दोपहर 1 बजे भींडर व शाम को 6 बजे फतहनगर सनवाड़ में निकाय चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वार्ड प्रभारीगणों व संयोजको की निकाय चुनाव कार्यशाला एवं वार्ड चैपाल के माध्यम से भाजयुमो के चुनावी रोड मैप व रणनीति की कार्यकर्ताओ से चर्चा होगी। यह जानकारी जिला महामंत्री नाहर सिह राठौड़ ने दी।
फतहनगर - सनवाड