फतहनगर। नगर निकाय के चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर,प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर,नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया निकाय के प्रभारियों के साथ प्रत्याशी चयन हेतु बैठक कर रहे हैं। प्रत्याशी चयन के बाद ही अधिकृत प्रत्याशी की सूची जारी हो पाएगी। उदयपुर जिले में फतहनगर – सनवाड़, भींडर तथा सलूम्बर में निकाय चुनाव होने है। इन दिनों आवेदन लिए जा रहे हैं। जिन्हे हरी झंडी मिल चुकी है वे आवेदन भी कर रहे हैं।