https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। युवा समाजसेवी पावन धाम निर्माण मंत्री एवं पार्षद नितिन सेठिया को भाजपा मंडल फतहनगर सनवाड़ का अध्यक्ष बनाया गया है । इस आशय की घोषणा भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार ने द्वितीय चरण में शनिवार देर रात्रि को की। पवार ने इस दूसरे चरण में अब तक 34 में से 27 मंडलों की घोषणा की है । भाजपा देहात अध्यक्ष ने शनिवार की रात्रि को नो मंडल अध्यक्ष कौन की घोषणा की थी । फतहनगर में नितिन सेठिया की बेदाग छवि एवं युवा चेहरे के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं को मंडल अध्यक्ष प्रदान किया है । सेठिया के मंडल अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है .लोगों ने सेठिया को मंडल अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं प्रदान की है.सेठिया के मंडल अध्यक्षबनने पर भाजपा को आगामी नगर पालिका चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है .सेठिया सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले हैं. सेठिया जैन समाज में भी कई जगह पर समाजसेवी एवं भामाशाह के रूप में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.