फतहनगर। मावली निवासी एवं राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने सौरव स्वामी माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर से शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता कर 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें नवीन पेंशन, बंद पुरानी पेंशन योजना लागू करना, रोस्टर रजिस्टर संधारण कर सभी पदों में बैकलॉग पूरा करना, अनिवार्य विषयों के व्याख्याताओं के पद स्वीकृत, टीएसपी से नॉन टीएसपी, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करना, महान पुरुषों की जीवनी शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में शामिल करना,साथ ही संयुक्त निदेशक ने वार्ता करने के बाद प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल प्रकाश चंद्र जाटोलिया संयुक्त निदेशक बीकानेर से मिला तथा तृतीय द्वितीय श्रेणी की संपन्न हो चुकी डीपीसी की सूची जारी कर काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने की मांग की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ,प्रदेश सभा अध्यक्ष सूजाराम, प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु,प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम, सरवन कुमार, भगवान सहाय मीणा, बृजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल गोयल,पूर्व महामंत्री मोडाराम कड़ेला, पूर्व उपाध्यक्ष सोहनलाल मेघवाल, जिला अध्यक्ष रोहित कांटिया बीकानेर, चुन्नीलाल कड़ेला, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णपाल बारूपाल,राजेश कुमार पुराण आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए।