निम्बाहेड़ा। पंचायत समिति निम्बाहेड़ा के प्रधान बगदीराम धाकड़ ने बुधवार को निम्बाहेड़ा ब्ब्लाॅक के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित ग्रामीणों से अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव के लिए अधिकाधिक टीके लगवाने का आव्हान किया।
प्रधान बगदीराम धाकड़ ने निम्बाहेड़ा ब्लाॅक के सतखण्डा, लसड़ावन, मण्डलाचारण, बिनोता, बाडी सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान सतखण्डा में नारायण लाल डांगी, चुन्नीलाल डांगी, उपसरपंच मिठ्ठूलाल, विक्रम डांगी, देवीलाल धाकड फाचर सोलंकी, लसडावन में कमलेश चावत, भैरूलाल धाकड, राजेश जैन, मण्डला चारण में डाॅ. अमित कुमार, प्रहलाद चारण गणेशदान चारण, पप्पूलाल विरियखेड़ी, बाडी में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड, मंडल उपाध्यक्ष संजय चपलोत, पूर्व सरपंच षांतिलाल वैष्णव, राजपाल सिंह, उत्तमचंद जाट आदि ने ग्रामीणों को वेक्सीनेशन लगवाने में सहयोग किया। इस अवसर पर प्रधान धाकड़ ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर वेक्सीन लगवाने पहंुचे ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए।
Home>>चित्तौडगढ़>>निम्बाहेड़ा ब्लाॅक में कोरोना वेक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का प्रधान धाकड़ ने किया निरीक्षण, बांटें मास्क
चित्तौडगढ़