उदयपुर। यशवंत फाउंडेशन की ओर से दीपावली के उपलक्ष में शनिवार रात्रि बालिका निराश्रित गृह पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में रोशनी की उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
यशवंत फाउंडेशन की कनिष्का श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं, फूलों से रंगोली व भोज का आयोजन किया। साथ ही उनके साथ छोटी दिवाली के रूप में फुलझड़ियां, अनार व अन्य आतिशबाजी आदि जलाकर रोशनी के उत्सव की थीम को प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चियों द्वारा जनजाति नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि कलक्टर मीणा ने कहा कि रोशनी का उत्सव का आयोजन अनुकरणीय आयोजन है और ऐसे में जरूरतमंदों के बीच जाने से उत्सव का आनंद और अधिक बढ़ जाता है। इस मौके पर गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।