गोगुन्दा।लवीना विकास सेवा संस्थान के अठारहवें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण गोगुन्दा तहसीलदार श्री विमलेंद्र राणावत द्वारा किया गया।उसके बाद उनके द्वारा माँ सरस्वती के तिलक व दीप प्रज्वलित की गई।श्री राणावत द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क लगा बालको को उच्च पदों पर जाने की प्रेरणा भी दी गई।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा श्री नीमच माताजी की तसवीर भेंट की गई।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया व भीमराज मीणा द्वारा श्री राणावत जी का पगड़ी व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।संस्थान निदेशक पूर्बिया द्वारा संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी गई।तहसीलदार द्वारा होम के आवास कक्ष, रसोई घर, पुस्तकालय,कम्प्यूटर कक्ष, आइसोलेशन कक्ष,शौचालय एवम स्नानागार आदी को देख सन्तोष प्रकट किया गया।