फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना का औचक निरीक्षण थानाधिकारी मुकेश कुमार ने किया। वक्त निरीक्षण 33 बालक व स्टाफ उपस्थित मिला। होम की व्यवस्था को देख सन्तोष प्रकट किया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि होम को प्रारंभ से आज तक अनुदान नहीं मिला है। उनके द्वारा बालको को स्टेशनरी व केले वितरण किये। बालको के पुलिस सेवा में जाने की बात सुन थानाधिकारी प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि वे इन बालको के लिए हर सम्भव सहायता करेंगे। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा आभार प्रकट किया गया।